12 मेरे बिना तुम प्रभु
कवि परिचय-
जन्म – 4 दिसंबर 1875
जन्म स्थान – आस्ट्रिया के प्रयाग में (जर्मनी)
पिता – जोसेफ रिल्के
माता – सोफिया
मृत्यु – 29 दिसंबर 1926
गध रचना- द नोटबुक आंफ माल्टे लारिड़स ब्रिज और टेल्स आफ आलमाइटी
काव्य रचना – लाइफ एंड सॉन्ग, लारेंस सेक्रिफाइस एडवेंट
अनुवादक – धर्मवीर भारतीय ( देशांतर)
(1)मेरे बिना तुम प्रभु के लेखक कौन है – रेनर मारिया रिल्के
(2)रेनर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ – 4 दिसंबर 1875 को
(3)रेनर मारिया रिल्के का जन्म कहां हुआ- जर्मनी में
(4)भक्त रिल्के प्रभु से क्या करते हैं- प्रश्न
(5)रेनर मारिया रिल्के किस भाषा के कवि हैं- जर्मन
(6)रिल्के की कहानी संग्रह हैं – टेल्स ऑफ आलमाइटी
(7)रिल्के का कविता मेरे बिना तुम प्रभु है- भावात्मक रहस्यवाद
(8)पाठपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता का हिंदी में अनुवादक किसने किया – धर्मवीर भारतीय
(9)मेरे विना तुम प्रभु कविता किस भाव की है- भक्ति
(10)भगवान की कृपा दृष्टि कहा विश्राम करती है – कवि के कपोलों पर
(11)कवि किसके स्वादहीन होने की वात करता है- मदिरा
(12)रिल्के की काव्य शैली कैसी है- गीतात्मक
(13)मेरे विना तुम प्रभु किस भाषा से अनुवादित है- जर्मन
(14)दूर चट्टानो की ठंडी गोद में किस कवि की पंक्ति है – रेनर मारिया रिल्के
(15)कवि अपने को भगवान का मानता है- पादुका (चप्पल,जूते, खड़ाम)
(16)मेरे विना तुम प्रभु कविता में प्रभु की पादुका कौन है – कवि