एक वृक्ष की हत्या

 

8 एक वृक्ष की हत्या

कवि परिचय-

जन्म – 19 सितंबर 1927

जन्म स्थान- लखनऊ, उत्तर प्रदेश

काव्य संग्रह- चक्रव्यूह, परिवेश, हम तुम, अपने सामने, कोई दूसरा नहीं

 

प्रबंध काव्य – आत्मजयी

 

कहानी संग्रह- आकारों के आस पास

समीक्षा- आज और आज से पहले

साक्षात्कार- मेरे साक्षात्कार

सम्मान – साहित्य अकादमी पुरस्कार, कुमारन आसन पुरस्कार, काव्य सम्मान , प्रेमचंद पुरस्कार, लोहिया सम्मान , कबीर सम्मान

 

(1)एक वृक्ष की हत्या कविता में कवि मनुष्य को क्या हो जाने से बचना चाहता है- जंगल हो जाने से

(2)चक्रव्यूह के रचनाकार हैं – कुंवर नारायण

(3)दूर से कौन लालकारता है- वृक्ष चौकीदार

(4)कवि के अंदेशों में कौन था- एक जानी दुश्मन

(5)कुंवर नारायण का जन्म किस शहर में हुआ था- लखनऊ

(6)कुंवर नारायण कैसे कवि है- संवेदनशील

(7)एक वृक्ष की हत्या के कवि कौन है- कुंवर नारायण

(8)एक वृक्ष की हत्या किस काव्य संग्रह से संकलित है-इन्हीं दिनों से

(9)बचाना है नदियों को- नाला हो जाने से

(10)कुंवर नारायण की काव्य संग्रह है- आत्मजयी ,चक्रव्यूह, परिवेश

(11)कुंवर नारायण को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- प्रेमचंद पुरस्कार, साहित्य अकादमी पुरस्कार

(12)कुंवर नारायण की प्रसिद्ध कृति कौन सी है- आत्मजयी

(13)कवि को वृक्ष कैसा लगता है- बुढ़ा चौकीदार की तरह

(14)कवि ने घर लौटने पर दरवाजे पर क्या नहीं देखा – बूढ़े चौकीदार वृक्ष को

(15)कुंवर ने लिखने की शुरुआत कब से की – 1950 के आसपास

(16)एक वृक्ष की हत्या किस से जुड़ी हुई है- पर्यावरण से

(17)एक वृक्ष की हत्या कविता में किससे शहर को बचाने की बात करता है- नदियो से

(18)कवि बूढ़े वृक्ष की तुलना किस करता है -चौकीदार से

(19)हवा में मात्रा बढ़ रहे हैं- कार्बन डाइऑक्साइड

(20)कभी जंगल को क्या होने से बचना चाहता है- मरुस्थल

(21)वायु प्रदूषण को रोका जा सकता है – वृक्ष से

(22)वृक्ष काटने से बिगड़ा है – पर्यावरण

(23)कवि के अनुसार चौकीदार वस्त्र पहनता है – मैला कुचैला

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top