10 मछली
लेखक परिचय-
जन्म- 1 जनवरी 1937
जन्म स्थान राजनांदगांव , छत्तीसगढ़
काव्य संग्रह –
वह आदमी नया गरम कोट पहिन कर चला गया विचार की तरह, सब कुछ होना बचा रहेगा, अतिरिक्त नहीं
उपन्यास- नौकर की कमीज, खिलौना तो देखेंगे, दीवार में कुछ खिड़कियां रहती थी
कहानी संग्रह – पेड़ पर कमरा , महाविद्यालय
साहित्य रचना-
शुक्ला जी का पहला कविता संग्रह लगभग जय हिंद पहचान सीरीज के अंतर्गत सन 1971 ईस्वी में प्रकाशित हुआ
सम्मान-
विनोद कुमार शुक्ला 1993 ईस्वी में रघुवीर सहाय स्मृति पुरस्कार 1997 ईस्वी में दयावती मोदी कवि शेखर सम्मान और 1990 ईस्वी में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुके हैं
(1)नौकर की कमीज नामक उपन्यास किसकी रचना है – विनोद कुमार शुक्ला के
(2)मछली है – कहानी
(3)झोले में कितनी मछलियां थी – तीन
(4)संतु कांप पर रहा था – ठंड से
(5)मछली अभी कट जाएगी ऐसा किसने पूछा – संतु
(6)पेड़ पर कमरा किसकी रचना है- विनोद कुमार शुक्ल
(7)मछली कौन खाता है – पापा
(8)मछली शीर्षक कहानी कहानीकार विनोद कुमार शुक्ल के कहानी संग्रह से ली गई है – महाविद्यालय
(9)पिताजी ने बाजार से कितनी मछलियां खरीदी थी – तीन
(10)परिवार के नौकर का क्या नाम था – भग्गू
(11)नरेन कौन था- दीदी का प्रेमी
(12)मोहरा क्या है – एक प्रकार की नदी
(13)कहानीकार के छोटे भाई का नाम क्या है – भग्गू
(14)किसको घर में मछली का गोश्त बनाना अच्छा नहीं लगता था – मां को
(15)संतु मछली लेकर क्यों भागा- कुएं में डालने के लिए
(16)पिता ने किसको मारा था- दीदी को
(17)भग्गू संतु के पीछे-पीछे क्यों भागा- मछली छीनने के लिए
(18)मछली कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है- निम्न, माध्यम वर्ग का
(19)संतु नरेन आपस में कौन है — भाई -भाई
(20)विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था – 1 जनवरी 1937
(21)विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कहां हुआ था- राजनंद , छत्तीसगढ़
(22)विनोद कुमार शुक्ल की कहानी संग्रह है- पेड़ पर कैमरा
(23)लेखक अपने पिता से क्या मांगना चाहता था – मछली
(24)लेखक को मछली खाने से किसने मना किया – मां ने
(25)मछली लेकर कौन भाग गया था – संतु
(26)मछली कहानी के लेखक कौन है – विनोद कुमार शुक्ला