6 बहादुर
लेखक परिचय-
जन्म – जुलाई 1925
जन्म स्थान- नगर गांव ,जिला बलिया (उत्तर प्रदेश)
कहानी संग्रह- जिंदगी और शोक, देश के लोग, मौत का नगर, मित्र मिलन, कुहासा
उपन्यास-
सूखा पत्ता, आकाश पक्षी, काले उजले दिन,सुखजीवी, बीच की दीवार, ग्राम सेविका , वानर सेना
वानर सेना
👇
बाल उपन्यास
👇
डिप्टी क्लकटरी
सम्मान – साहित्य अकादमी पुरस्कार
12 से 13 वर्ष बहादुर का उम्र था लेखक की साल बहादुर को लेकर आया था। लेखक की पत्नी निर्मला लेखक के बेटा किशोर है बहादुर का पूरा नाम दिल बहादुर है
अम्मा एक बार भी अगर बहादुर आ जाता तो मैं उसको पकड़ लेता और कभी जाने न देता यह युक्ति किसकी है – किशोर की
(1)अमरकांत ने स्वाधीनता संग्राम में कब भाग लिया – 1942 ईस्वी में
(2)मौत का नगर किसकी रचना है – अमरकांत की
(3)बीच की दीवार किसकी रचना है – अमरकांत की
(4)नौ – दो 11 होना मुहावरा का अर्थ है – भाग जाना
(5)मां के डर से लड़का रात भर कहां छुपा रहा – जंगल में
(6)लड़के ने हडि़यां से कितने रुपए निकाले – दो रुपए
(7)इस मोहल्ले में बहुत…. लोग रहते हैं- तुच्छ
(8)बहादुर तुमको अपनी मां की याद आती है ऐसा कौन पूछता है- निर्मल
(9)बहादुर शिर्षक कहानी के कहानीकार हैं – अमरकांत
(10)जिंदगी और जोक किसकी रचना है- अमरकांत
(11)बहादुर का पूरा नाम क्या है – दिल बहादुर
(12)निर्मला कौन थी- कहानीकार की पत्नी
(13)बहादुर कहां से भाग कर आया था- नेपाल से
(14)रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपए खो गए थे – 11 रूपए
(14)रुपए खोने का प्रचंड किसने रचा था – कहानीकार के रिश्तेदार में
(15)बहादुर कौन था- नौकर
(16)बहादुर कैसी कहानी है- सामाजिक
(17)बहादुर अपने घर से क्यों भाग गया था- मां की मार के कारण
(18)बहादुर कहानी के लेखक अमरकांत का जन्म कब हुआ- 1925 में
(19)अमरकांत का जन्म कहां हुआ- बलिया, उत्तर प्रदेश
(20)मौत का नगर किस लेखक की कहानी संग्रह- अमरकांत
(21)अमरकांत को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया- डिप्टी कलक्टरी
(22)इन्हें किस पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया- साहित्य अकादमी पुरस्कार
(23)बहादुर लेखक को क्या कहकर संबोधित करता था – बाबूजी
(24)वानर सेना नामक बाल उपन्यास किसने लिखा है – अमरकांत में
(25)बहादुर पर चोरी का आरोप कौन लगता है- निर्मला के रिश्तेदार
(26)लेखक के रिश्तेदार ने बहादुर पर क्या आरोप लगाया- पैसे चुराने का
(27)बहादुर कौन था- 12 से 13 साल का नेपाली लड़का
(28)निर्मला कौन थी – लेखक की पत्नी
(29)बहादुर लेखक का घर छोड़कर क्यों भाग गया- चोरी का आरोप लगने पर
(30)बहादुर अपने घर से क्यों भागा था- मां की मार के कारण
(31)बहादुर लेखक के घर से क्या लेकर भागा था- कोई भी समान नहीं ले गया था
(32)बहादुर कहानी का पात्र बहादुर क्या है- घरेलू नौकर
(33)बहादुर कहां के रहने वाला था – नेपाल
(34)बहादुर का स्वभाव कैसा था – कर्मठ और ईमानदार
(35)बहादुर को लेखक के घर कौन ले आया था – लेखक का साला
(36)लेखक के बड़े लड़के का नाम क्या था- किशोर
(37)बहादुर के
नाम से दिल शब्द किसने उड़ा दिया- निर्मला ने