मंगलम पाठ संस्कृत कक्षा 10th objective

(1)मंगल पाठ कहां से संकलित है-उपनिषद से

(2)महान से भी महान क्या है-आत्मा

(3)सूक्ष्म से भी सूक्ष्म कौन है-आत्मा

(4)मंगल पाठ के रचनाकार कौन है-वेदव्यास

(5)उपनिषद के रचनाकार कौन है-वेदव्यास

(6)मंगल पाठ में किस प्रकार के मंत्र है-पद

(7)उपनिषद किसका सिद्धांत प्रकट करता है-दर्शन का

(8)किसे बस में नहीं किया जा सकता है-आत्मा को

(9)विद्यमान शौक रहित होकर किसको देखते हैं -आत्मा को

(10)सत्य से किसका रस्ता प्रसन्न होता है-देवलोक का

(11)यह संपूर्ण संसार किसके द्वारा अनुशासित है-परमात्मा

(12)नदिया नाम और रूप को छोड़कर किसी में मिल जाती है- समुद्र में

(13)उपनिषद किसका अंतिम भाग है-वैदिक साहित्य

(14)किसकी विजय नहीं होती है-असत्य की

(15)किनकी महिमा का गायन हुआ है-परमात्मा का

(16)सबसे बड़ा खजाना क्या है-सत्य

(17)ईश्वर क्या है-सत्य

(18)इशावस्य उपनिषद में किसके विषय में कहा गया है-सत्य

(19)कठोप निषद में किसके बारे में कहा गया है-आत्मा

(20)कौन अपने नाम और रूप को छोड़कर समुद्र में मिल जाती है-नदिया

(21)सधक किसको पार करते हैं-मृत्यु को

(22)सत्य धर्म के लिए किसको हटा दें-हिरण्यमयेन पात्र

(23)सत्य का मुख किस पत्र से ढका है-स्वर्ण

(24)नदियां क्या छोड़ कर समुद्र में मिल जाती है-नाम

(25)प्राणियों के हृदय रूपी गुफा में कौन बंद है-आत्मा

(26)नदिया कहां जाकर मिलती है-समुद्र में

(27)किसकी जय होती है-सत्य कि

(28)किसका मुख सोने के पत्र से ढका है-सत्य का

(29)ब्राह्मण का मुख किस से ढका है-सोने से

(30)विद्यमान अपना नाम छोड़कर किसमें मिल जाती है-परमात्मा में

(31)ऋषि लोग देवलोक की प्राप्ति के लिए किस मार्ग को अपनाते हैं-सत्य मार्ग

(32)उपनिषद के अंतिम भाग में किसका सिद्धांत है-दर्शनशास्त्र

(33) बहती नदी कहां मिलती है-समुद्र में

(34) सत्य से प्राप्त होता है-देवलोक का

(35) जंतुओं के हृदय रूपी गुफा में क्या स्थित है-तत्व

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top