हमारी नींद

 

9 हमारी नींद

कवि परिचय-

जन्म- 5 अगस्त 1947

जन्म स्थान – कीर्तिनगर, जिला -टिहरी-गढ़वाल (उत्तरांचल)

साहित्य रचनाएं- इसी दुनिया, दुष्चक्र में स्रष्टा

 

अनुवाद पुस्तक- पहल पुस्तिका, नाजिम एकमत और इसके अलावा उन्होंने पाब्लो नेरूदा ,वर्तोल्त ब्रेरप्त, वास्को पोपा मीरोस्लाव होलुव,तदेऊष रूजेविच आदि की कविताओं का अनुवाद किया

 

सम्मान – शाहिद अकादमी पुरस्कार, रघुवीर सहाय स्मृति

(1)हमारी नींद शीर्षक कविता किस संग्रह से ली गई है- दुष्चक्र में स्रष्टा

(2)वीरेन डंगवाल किस दैनिक पत्र के संपादकीय सलाहकार है – अमर उजाला

(3)कविता में देवी जागरण कहां हुआ- गरीब बस्ती में

(4)कविता में किसका जीवन क्रम पूरा हुआ-मक्खी का

(5)हमारी नींद के रचयिता कौन है- वीरेन डंगवाल

(6)वीरेन डंगवाल किस विचारधारा के कवि हैं – रहस्यवादी

(7)हमारी नींद में नींद किसका प्रतीक है – आलस

(8)वीरेन डंगवाल को उपाधि दी गई है- डि० लीट्

(9)हमारी नींद कविता में कवि ने किसका उल्लेख किया है – गरीब बस्तियों का

(10)कवि हमें क्या सलाह देता है- नींद से जागने की

(11)अत्याचारी का शाब्दिक अर्थ है- अन्यायी

(12)देवी जागरण कौन सा कारक है- कर्ता

(13)कविता के नए प्रतिमान- श्रीकांत वर्मा

(14)टिहरी गढ़वाल कहा अवस्थित है – उत्तराखंड में

(15)विरेन डंगवाल का काव्य संग्रह है- इसी दुनिया में

(16)गरीब बस्तियों में क्या हुआ – धमाके से देवी जागरण

(17)विरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है- दुष्चक्र में स्रष्टा

(18)परदेस की विद्या पढ़ने का क्या परिणाम हुआ – सबकी बुद्धि विदेशी हो गई

(19)दैनिक अमर उजाला के संपादकीय सलाहकार भी है – वीरेन डंगवाल

(20)कवि के अनुसार धमाके से कहां देवी जागरण हुआ- गरीब बस्ती में

(21)हमारी नींद कविता में किसका जीवन क्रम पूरा हुआ – मक्खी का

(22)हमारी नींद कविता में कवि कहता है कुछ बढ़ गए पेड़ – इंच

(23)हमारी नींद कैसी कविता है – समकालीन

(24)कवि वीरेन डंगवाल के अनुसार जीवन में महत्वपूर्ण

क्या है- संघर्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top