14 शास्त्रकारा
(1)शास्त्र हमें किस चीज का बोध कराता है–शास्त्र हमें कर्तव्य और कर्तव्य का बोध कराता है
(2)वेदांग कितने हैं सभी के नाम लिखें–वेदांग 6 है जिनके नाम निम्नलिखित है शिक्षा, अल्प , नियुक्त ,व्याकरण छंद और ज्योतिष।
(3)वेदों की संख्या कितनी है सभी के नाम लिखें–वेदों की संख्या चार है जिनके नाम निम्नलिखित हैं ऋग्वेद ,यजुवेद, समवेद , अर्थवेद।
(4)भारतीय दर्शनशास्त्र और उनके प्रवर्तक को की चर्चा करें-भारतीय दर्शन शास्त्र 6 है । सांख्य दर्शन के प्रवर्तक कपिल, योग दर्शन के प्रवर्तक पतंजलि ,न्याय दर्शन के प्रवर्तक गौतम, विशेषिक दर्शन के प्रवर्तक कणाद, मीमांसा दर्शन के प्रवर्तक जैमिनी तथा वेदांत दर्शन के प्रवर्तक बादरायण ऋषि हैं
(5)शास्त्र कारा पाठ में किस विषय पर चर्चा की गई है-शास्त्रकारा पाठ में शास्त्रों के माध्यम से सद्गुणों को ग्रहण करने की प्रेरणा है इससे हमें अच्छे संस्कार और यश प्राप्त करने की शिक्षा मिलती है
।