नौवत खाने में इबादत

11 नौबत खाने में इबादत

लेखक परिचय-

जन्म- 1977

जन्म स्थान – अयोध्या , उत्तर प्रदेश

शिक्षा – लखनऊ विश्वविद्यालय से हिंदी माध्यम में एम० ए०

रुचि- साहित्य , संगीत , सिनेमा, नेत्य और चित्रकला

 

काव्य संग्रह- यदा कदा, अयोध्या तथा अन्य कविताएं, ड्योढ़ी पर आलास

 

जीवनी – गिरिजा, देव प्रिया, ( सोनल मानसिंह)

 

संपादन – आती, सहित

 

सम्मान- भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार, भारतीय भाषा,परिषद युवा पुरस्कार, राजीव गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, राजा पुरस्कार, हेमंत स्मृति कविता पुरस्कार, ऋतुराज सम्मान आदि। मिश्र जी को केंद्र संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली और सराय नई दिल्ली की फेलोशिप भी मिली है ।

 

(1)नौबत खाने में इबादत है- व्यक्ति चित्र

(2)सुशीर वादों में साह की उपाधि प्राप्त है – शहनाई को

(3)बिस्मिल्लाह खान का संबंध है – शहनाई से

(4)नौबत खाने में इबादत पाठ के केंद्र में है – बिस्मिल्लाह खां

(5)संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अदभूत परंपरा रही है – काशी में

(6)बिस्मिल्लाह खां के पिता का क्या नाम था – पैगंबर बख्श खां

(7)बिस्मिल्लाह खां का बचपन का नाम क्या था – अमीरुद्दीन था

(8)बिस्मिल्लाह खां के पर दादा का नाम क्या था- उस्ताद सलाम हुसैन

(9)बिस्मिल्लाह खां का मामा का नाम क्या था- सादिक हुसैन

(10)बिस्मिल्लाह खां का जन्म कहां हुआ था- डुमरांव ,बिहार में

(11)रसूलनबाई थी – अभिनेत्री

(12)बिस्मिल्लाह खां का निधन कब हुआ- 21 अगस्त 2006 में

(13)बिस्मिल्लाह खां रियाज के लिए कहां जाते थे – बालाजी मंदिर

(14)नरकट का प्रयोग किस बाद यंत्र में होता है – शहनाई

(15)अतिंद्र मिश्रा ने किस अर्धवार्षिक पत्रिका का संपादन किया – साहित्य

(16)बिस्मिल्लाह खां के खानदान में कोई भी सदस्य किस दिन शहनाई नहीं बजाता था- मोहर्रम के दिन

(17)बिस्मिल्लाह खां को किस चीज का बुखार था – फिल्म देखने का

(18)अदा कदा किस लेखक की काव्य संग्रह है – यतिंद्र मिश्रा

(19)बिस्मिल्लाह खां के पिता कहां शहनाई बजाते थे – मंदिर में

(20)बिस्मिल्लाह खां के बड़े भाई का क्या नाम था – समृद्धि

(21)यतींद्र मिश्र का जन्म कब हुआ था – 1977 ईस्वी में

(22)यतींद्र मिश्र का जन्म कहां हुआ- अयोध्या, उत्तर प्रदेश

(23)बिस्मिल्लाह खां के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है- मोहर्रम

(24)बिस्मिल्लाह खां का जन्म कहां हुआ था – डुमरांव

(25)शहनाई किस प्रकार के घास से बनती है – नरकट

(26))पदमश्री अवाई बिस्मिल्लाह खां को कब मिला- 1961 ईस्वी में

(27)बिस्मिल्लाह खां का बचपन का नाम क्या था – अमीरुद्दीन

(28)कौन संस्कृति की पाठशाला है- काशी

(29) 5 से 6 वर्ष डुमरांव में विताकर कमरुद्दीन कहां आ गए थे – काशी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top