नितिश्लोक पाठ का objective

 

7 नीतिश्लोक

👉इस पाठ के श्लोक महाभारत के उद्योग पर्व से लिए गए हैं

👉नीतीश लोक पाठ विदुर नीति से लिया गया है

👉इसके रचनाकार महात्मा विदुर है

👉नीतीश्लोक पाठ में घृतराष्ट्र द्वारा पूछे गए प्रश्न और महात्मा विदुर के उत्तर हैं

👉विदुर नीति एक प्रश्न उत्तर रूप ग्रंथ है

👉भगवत गीता महाभारत के जैसा ही विदुर नीति भी एक स्वतंत्र ग्रंथ है

👉जिसके कार्य में शीत ऊष्ण और भय वादा ना डालें वही पुरुष पंडित है

👉जो आत्मा को जानकर सभी कार्य करें वही नर पंडित है

👉जो बिना बुलाए आए बिना पूछे बोल और जो अविश्वाशी पर विश्वास करें वहीं पुरुष मुर्ख या नराधर्म है

👉 क्षमा सबसे बड़ा धर्म है

👉विद्या से परम पिता मिलती है

👉अहिंसा से सुख मिलती है

👉काम, क्रोध और लोभ नरक के तीन दरवाजे हैं

👉मनुष्य के 6 दोष है- निंद्रा, तन्द्र,भय, क्रोध ,आलस ,और दीर्घ सूत्रता

👉सत्य से धर्म की रक्षा होती है अभ्यास से विद्या की रक्षा होती है

👉 श्रिंगार से रूप की रक्षा होती है और अच्छे व्यवहार से कुल की रक्षा होती है

👉शभी परिस्थितियों में प्रिय बोलने वाला और सुनने वाला व्यक्ति दुर्बल है

👉स्त्रियों घर का ऐश्वर्य एवं प्रकाशन वी घर की लक्ष्मी है वह पूजनीय है

👉पत्नी की रक्षा पुरुष का धर्म है

👉अपयस विनायक को नाश करती है अर्थात अलक्षण आचार का नास करती है

(1)नीतीश श्लोक पाठ किस संकलित है -विदुर नीति

(2)नीति श्लोक पाठ किस ग्रंथ से लिया गया है- महाभारत

(3)नीतीश श्लोक पाठ के रचनाकार कौन है -विदुर

(4)नीतीश श्लोक पाठ में कितने श्लोक हैं -10

(5)विदुर किसके प्रश्नों का उत्तर देता है-धृत राष्ट्र

(6)विदुर कौन था -मंत्री

(7)विदुर नीति के रचनाकार कौन है- विदुर

(8)विदुर नीति किस ग्रंथ का अंश विशेष है- महाभारत

(9)विनय को कौन मारता है-अकिति

(10)कैसे पुरुष सभी जगह सुलभ होते हैं -प्रियवादी

(11)बिना बुलाए कौन आता है -मूर्ख

(12)सभी जीवों के सत्य को जानने वाला कौन है- पंडित

(13)बिना पूछे बोलने वाला कौन होता है -मूर्ख

(14)काम क्रोध और लोभ किसके द्वार है-नरक

(15)धर्म की रक्षा किससे होती है -सत्य से

(16)नरक के कितने द्वार हैं -तीन

(17)विनय किसको मारता है -अपयश

(18)शुख किसे कहा गया है- क्षमा

(19)कुल की रक्षा किससे होती है- चरित्र से

(20)कौन सबसे श्रेष्ठ है- धर्म

(21)दोष कितने प्रकार के होते हैं -6

(22)घर की लक्ष्मी कौन है- स्त्रियां

(23)पराक्रम से किसका नाश होता है- अनर्थ

(24)सुंदर आचरण से किसका नाश होता है -कलक्षण

(25)किसकी रक्षा विशेष रूप से होनी चाहिए- स्त्रियां

(26)धृतराष्ट्र किससे प्रश्न उत्तर करता है -विदुर से

(27)प्रश्न उत्तर के रूप में कौन ग्रंथ है -विदूर नीति

(28)उत्तम शांति क्या है -क्षमा

(29)निराधम किस पर विश्वास करता है -अविश्वासी पर

(30)विद्या की रक्षा किससे होती है- योग या अभ्यास से

(31)सभी प्राणियों को जानने वाला कौन होता है- पंडित

(32)अपटन से किसकी रक्षा होती हैं- रूप

(33)नीति श्लोक पाठ के आधार पर अविश्वासी पर विश्वास कौन करता है- अधम

(34)सुखावहा क्या है -अहिंसा

(35)नीति श्लोक पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित है -उद्योग पर्व

(36)परम तृप्ति देने वाले क्या है- विद्या

(37)अपनी उन्नति चाहने वालों को कितने दोष को (38)त्याग देना चाहिए -6 दोष

(39)रूप की रक्षा किस होती है -श्रृंगार से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top