गुरु नानक

 

1 गुरु नानक

लेखक परिचय-

जन्म – 1469 में

जन्म स्थान – तलवंडी ग्राम, जिला लाहौर

गुरु नानक का जन्म स्थान को कहा जाता है- नानकाना साहब

 

पिता – कालू चंद्र खत्री

माता – तृप्ता

पत्नी- सुलक्षणी

भक्ति धारा- निर्गुण

मृत्यु- 1539 में

 

रचना- जपुजी, आशादीवार, हरिरास और सोहिला

 

(1)तलवंडी वर्तमान में कहां है – पाकिस्तान में

(2)वर्णाश्रम और कर्मकांड का विरोध किसने किया- गुरु नानक ने

(3)गुरु नानक ने किस भाषा में कविता लिखा – पंजाबी , हिंदी

(4)सिख धर्म के पांच में गुरु थे – अर्जुन देव

(5)किसके बिना इस संसार में जन्म लेना बेकार है – राम नाम के बिना

(6)जापुनी और सोहिला किसकी रचना है- गुरु नानक की

(7)क्या कहते हुए नानक ने अपना प्राण त्याग दिया- वाह गुरु

(8)गुरु नानक की रचनाओं का संग्रह किसने किया- गुरु अर्जन देव

(9)गुरु नानक की रचनाओं के संग्रह का नाम क्या है – गुरु ग्रंथ साहब

(10)आसदी किसकी रचना है – गुरु नानक

(11)गुरु नानक का जन्म कहां हुआ था – नानकाना साहब में

(12)हरि रस किसकी कृति है – गुरु नानक की

(13)गुरु नानक किस भक्ति धारा के कवि है- निर्गुण भक्ति धारा

(14)गुरु नानक की मृत्यु कब हुई – 1539

(15)राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा यह पंक्ति किसकी है – गुरु नानक की

(16)सरहद पाद किसकी कृति है- दोहाकोश

(17)नानकाना साहब कहां अवस्थित है – पाकिस्तान में

(18)गुरु नानक ने किन्हें सम्मान दिया – स्त्री को

(19)जो नर दुख में दुख नहीं माने किस लेखक की कृति है- गुरु नानक

(20)गुरु नानक का जन्म कहां हुआ- तलवंडी, लाहौर

(21)सुलक्षणी कौन थी- गुरु नानक की पत्नी

(22(गुरु नानक के पद किस भाषा में रचित है – पंजाबी, वज्र भाषा

(23)गुरु नानक के जन्म स्थान को क्या कहते हैं- ननकाना साहब

(24)वानी कब विष के समान हो जाती है- राम नाम के बिना

(25)किसके बिना प्राणी को मुक्ति नहीं मिलती है- गुरु ज्ञान की बिना

(26)गुरु अर्जन देव सिखों के कौन गुरु थे – पांचवें

(27)ब्रह्मा का निवास स्थान है – संत हृदय

(28)किसके बिना संसार में जन्म लेना व्यर्थ है- भगवान नाम के बिना

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top