कर्णस्य दानवीरता पाठ का objective

 

12 कर्णस्य दानवीरता

👉कर्ण दानवीर था

👉कर्ण दानवीरता पाठ के लेखक महर्षि भास है

👉कर्ण दानवीरता पाठ कर्ण भार से लिया गया है

👉महर्षि भास के कुल 13 नाटक है

👉कर्ण को भगवान सूर्य ने कबज और कुंडल दिया था

👉कर्ण सूर्य और कुंती का पुत्र था

👉कर्ण कौरवों की ओर से युद्ध लड़ रहा था

👉कर्ण को दुर्योधन ने अंगदेश का राजा बनाया था

👉सभी पांडव राजा पांडु के पुत्र थे

👉पांचो पांडवों का विवाह द्रोपती के साथ हुआ था

👉भगवान श्री कृष्ण युद्ध में पांडव की ओर से थे

👉गुरु वशिष्ठ भीष्म पितामह और कर्न थे सभी कौरव की ओर से युद्ध लड़ रहे थे

👉धृष्टराष्ट्र जन्म से ही अंधा था

👉महाभारत की रचना महर्षि वेदव्यास ने संस्कृत भाषा में की थी

👉महाभारत विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य है

👉महाभारत का अन्य नाम जय संहिता था

👉महाभारत के युद्ध का आंखों देखा हाल धृष्टराष्ट्र को संजय ने बताया था

👉भगवान इंद्र कवच और कुंदन लेने के लिए ब्राह्मण के रूप धारण किए थे

👉कर्ण ने इंद्र को गो दान देने के बारे में कहा था

(1)कर्ण दान वीरता पाठ के रचनाकार कौन है -महर्षि भास

(2)कर्ण दान वीरता किस प्रकार का पाठ है -नाटक

(3)कर्ण दानवीरता पाठ कहां से लिया गया है -कर्ण भार

(4)सूर्यपुत्र कौन है -कर्ण

(5)कर्ण किसको कबज और कुंडल देता है -इंद्र

(6)कर्ण किस देश का राजा था -अंग देश का

(7)कर्ण किसको नमस्कार करता है -इंद्र को

(8)कुंती पुत्र कौन है -कर्न

(9)कर्ण किसके पक्ष में युद्ध करता था -कौरव

(10)कर्ण नामक नाटक के रचनाकार कौन है -महर्षि भास

(11)महत्तराम भिक्षा याचे यह पाठ किसकी युक्ति है -शुक्र का दूसरा नाम इंद्र है

(12)क्या हमेशा स्थिर रहता है -दान

(13)इंद्र किस वेश में प्रवेश करता है -ब्राह्मण

(14)मजबूत जड़ वाले कौन गिर जाते हैं -वृक्ष

(15)किसने छल पूर्वक दान में कवच और कुंडल ले लिया -इंद्र

(16)देवता और असुरों द्वारा क्या भेजना योग नहीं है -कवच

(17)कवच कुंडल के साथ किसका जन्म हुआ था- कर्ण का

(18)भास के कितने नाटक उपलब्ध है- 13

(19)ब्राह्मण भेष धारी कौन था -इंद्र

(20)किसका धन सांप के जीव के समान चंचल होता है- राजा

(21)सर्वप्रथम कर्ण क्या देता है -गो दान

(22)समय आने पर किसका नाश हो जाता है- शिक्षा

(23)शरीर के नष्ट होने के बाद भी किसका नाश नहीं होता है -गुण

(24)दानवीर कौन था-कर्न

(25)ब्राह्मण के भेष में कौन प्रवेश करता है- इंद्र

(26)इंद्र ने कर्ण से छल क्यों किया -अर्जुन की सहायता के लिए

(27)अंगराज किसे कहा गया है- कर्ण को

(28)कर्ण इंद्र को चौथी बार क्या देना चाहा -सोना

(29)कबज और कुंडल किसके पास था- कर्ण

(30)नेच्छामि नेच्छामि किसने बार-बार कहा -इंद्र

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top