नाखून क्यों बढ़ते हैं

4 नाखून क्यों बढ़ते हैं

लेखक परिचय-

जन्म – 1960 ई०

जन्म स्थान – गांव आरतदुबे, जिला – छपरा ,बलिया (उत्तर प्रदेश)

मृत्यु – 1979 ( दिल्ली में)

 

साहित्य रचनाएं –

अशोक के फूल कल्पना, विचार और वितरक, कुटज विचार प्रवाह, आलोक पर्व, प्राचीन भारत के कलात्मक विनोद

 

आलोचना साहित्य-

सुर साहित्य, कबीर मध्यकालीन बोध का स्वरूप नाथ संप्रदाय, कालिदास की लालित्य, योजना हिंदी साहित्य का आदिकाल, हिंदी साहित्य की भूमिका,हिंदी साहित्य उद्भव और विकास

 

ग्रंथ संग्रह-

संदेशशासक, पृथ्वीराज रासो,नाथ सिद्धों की वाणियां

 

(1)नाखून प्रतीक है- पाशविक

(2)पुरानी स्लावोनिक भाषा में चुने को क्या कहते हैं – माइस

(3)पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता किस लेखक की पंक्ति है- हजारी प्रसाद द्विवेदी

(4)हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहां हुआ- दुबे छपरा , बलिया

(5)हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ- 1907 ईस्वी में

(6)किसने कहा था कि सब पुराने अच्छे नहीं होते सब नए खराब नहीं होते – हजारी प्रसाद द्विवेदी (कालिदास)

(7)हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है- नाखून क्यों बढ़ते हैं

(8)दधीचि की हड्डी से क्या बनता था- इंद्र का वज्र

(9)कुटज की किसकी रचना है – हजारी प्रसाद द्विवेदी

(10)नाखून क्यों बढ़ते हैं यह प्रश्न लेखक से किसने पूछा- बेटी ने

(11)दूसरे के इशारों पर भड़काने वाले लोगों को क्या कहते हैं – मूढ़

(12)लेखक ने किस निर्लज्ज अपराधी कहा है- नाखून को

(13)नाखून क्यों बढ़ते हैं गद्य की कौन सी विधा है – ललित निबंध

(14)हम बार-बार नाखून क्यों काटते हैं- बर्बरता समापन हेतु

(15)भारतीय संस्कृति की क्या विशेषता है – बंधन युक्त है

(16)हजारी प्रसाद द्विवेदी किस निबंध के रचयिता है – नाखून क्यों बढ़ते हैं

(17)अल्पज्ञ पिता कैसा जीव होता है- दयनीय

(18)नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है – कामसूत्र में

(19)हजारी प्रसाद द्विवेदी ने डी० लीट की उपाधि किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की – लखनऊ से

(20)कहानी में चंद्राकर, त्रिकोण, दंतुल वर्तुलाकार आकृतियों का संबंध मानव के किस अंग से हैं- नख से

(21)अलक्तक का अर्थ है – आलता

(22)द्विवेदी जी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना पर मिला था – आलोक पर्व पर

(23)प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शास्त्र क्या था- नाखून

(24)आर्यों के पास क्या था – लोहे का अस्त्र, घोड़े मिट्टी (कच्ची )का घर

(25) द्विवेदीजी ने निर्लज्ज अपराधी किसे कहा – नाखून

(26)कामसूत्र किसकी रचना है – वात्सायन

(27)सिक्थक का अर्थ होता है – मोम

(28)महाभारत क्या है- पुराण

(29)हजारी प्रसाद द्विवेदी द्वारा रचित पाठ है – नाखून क्यों बढ़ते हैं

(30)ललित निबंध कौन है – नाखून क्यों बढ़ते हैं

(31)पुराने का मोह सब समय वांछनीय ही नहीं होता किस लेखक की पंक्ति है – हजारी प्रसाद द्विवेदी

(32)हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहां हुआ – बलिया , उत्तर प्रदेश

(33)देवताओं का राजा से किन्हे संबोधित किया जाता है – इंद्र

(34)नाखून किसका प्रतीक है – पशुता का

(35)पृथ्वीराज रासो किसका संपादन है – हजारी प्रसाद द्विवेदी

(36)हजारी प्रसाद द्विवेदी को कब पद भूषण की उपाधि से सम्मानित किया गया – 1957 ईस्वी में

(37)अशोक के फूल किसकी रचना है – हजारी प्रसाद द्विवेदी

(38)लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवन प्रतिक है – पासवी वृत्ति के

(39)हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहां हुई – 1979 ( दिल्ली)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top