नलिन विलोचन शर्मा

2 विष के दांत

लेखक परिचय-

जन्म —18 फरवरी 1916

जन्म स्थान— पटना (बदरघाट) बिहार

पिता— पंडित रामावतार शर्मा

माता — रत्नावती शर्मा

मृत्यु — 12 दिसंबर 1961

 

साहित्य रचनाएं –

दृष्टिकोण,साहित्य का इतिहास दर्शन, मापदंड

 

हिंदी उपन्यास—विशेषता प्रेमचंद साहित्य तत्व और आलोचना

आलोचनात्मक ग्रंथ— विष के दांत

 

काव्य संग्रह- नकेन के प्रपघ्य नकेन दो , सदल मिश्र ग्रंथावली, अयोध्या प्रसाद खत्री,स्मारक ग्रंथ संत परंपरा और साहित्य

 

(1)विष के दात पाठ की विधा है- कहानी

(2)विष के दांत के प्रमुख पात्र कौन है – खोखा

(3)विष के दांत कहानी के रचयिता कौन है- नलिन विलोचन शर्मा

(4)विष के दांत कैसी कहानी है- मनोवैज्ञानिक

(5)गिरधर लाल सेन साहब की फैक्ट्री में क्या था- कीरानी

(6)गिरधर लाल का बेटा कौन है- मदन

(7)खोखा किन मामलों में अपवाद था – घर के नियम की धज्जियां उड़ाने में

(8)खोखा के दो-दो दांत किसने तोड़ डालें,- मदन

(9) सेन साहब की नई मोटर कर किस रंग की थी – काली

(10)सेन साहब की नई मोटर कार कितने की थी – साढ़े सात हजार की

(11)सेन साहब अपने खोखा को क्या बनना चाहते थे – इंजीनियर , बिजनेसमैन

(12)सेन साहब की नई मोटर कर की पिछली बत्ती का लाल शिक्षा किसने चकनाचूर किया था- काशू ने

(13) सेन साहब की आंखों का तारा है – खोखा

(14)सेन साहब किस तरह के आदमी थे- तानाशाह

(15)मदन किसका बेटा था- गिरधर लाल का

(16)मदन और काजू के बीच झगड़ने का कारण था – लट्टू खेलने की

(17)मदन के लिए क्या खाना मामूली बात थी- मार

(18)झोपड़ी और महल की लड़ाई में अक्सर कौन जीते हैं – महल वाले

(19)मोटर को कोई खतरा हो सकता है तो ….से – खोखा से

(20)नलिन विलोचन शर्मा पटना विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष कब बने – सन 1959 ईस्वी में

(21)खोखा -खोखी किस भाषा के शब्द है – बांग्ला

(22)सेन साहब के पास कितनी लड़कियां थी – पांच

(23)शोफर शब्द का अर्थ है – ड्राइवर

(24)ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुंडे, चोर, डाकू बनते हैं यह पंक्ति कहानी के किस पत्र ने कही है- सेन साहब

(25)मदन अक्सर किसके हाथों से पिता था -पिता

(26)विष के दांत शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन है – नलिन विलोचन शर्मा

(27)गिरधर लाल कौन हैं – मदन के पिता

(28)खोखा का नाम – काशू था

(29)मदन की उम्र क्या थी- पांच – छः साल

(30)मदन काशू के कितने दांत तोड़ डालें – दो

(31)गिरधरलाल किसकी फैक्ट्री में किरानी था – सेन साहब की फैक्ट्री में

(32)मदन किसका पुत्र था – गिरधर का

(33)विष के दांत पाठ की विधा है – कहानी

(34)सेन साहब की कार की किमत हैं – साढ़े सात हजार

(35)नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहां हुआ था – बदरघाट, पटना

(36)लड़कियों क्या है कठपुतलियां हैं किसे इस बात पर गर्व है – माता -पिता

(37)मोटरकार को किससे खतरा हो सकता था – खोखा से

(38)सेन साहब की आंखों का तारा है – खो

खा

(39)खोखा का दांत किसने तोड़े हैं – मदन ने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top