आलस्य कथा पा का objective

आलस्य कथा

(1) आलस कथा पाठ कहां से लिया गया है- पुरुष परीक्षा

(2)आलस कथा पाठ किस प्रकार की कक्षा है- व्यंग्यात्मक

(3)अलास्का साहब पाठ में किस दोष का वर्णन है -आलस्य

(4)कौन आलस का बहाना बनाता है-धूर्त लोग

(5)आलसियों के घर में आग कौन लगता है-योगी पुरुष

(6)आलसियों की परीक्षा क्या लगा कर लिया गया-आग

(7)चारों आलसियों का क्या पकड़ कर बाहर निकल दिया -केस

(8)आलसियों के रक्षक कौन होता है-दयावान पुरुष होते हैं

(9)चारों अलसो को कैसे बाहर निकाला- केस पड़कर

आलस कथा के अंतर्गत मिथिला में कौन मंत्री थे -बटेश्वर

(10)आलस साला में आग क्यों लगाया गया -आलसियों की परीक्षा के लिए

(11)आलस शाला में आग लगने पर भी कितने लोग नहीं भागे थे-चार

(12)घर में लगी आग को देखकर कौन लोग भाग गए थे-धूर्त लोग

(13)अरे हल्ला कैसा किसने बोला -प्रथम पुरुष

(14)लगता है इस घर में आग लग गई है किस पुरुष ने कहा -द्वितीय पुरुष ने

(15)आग को गिरते हुए देखकर कौन अलसीयो को बाहर निकाला-नियोगी पुरुष

(16)दयावान लोग किसका रक्षक होता है -अलसी का

(17)विद्यापति कौन है- कवी

(18)पुरुष परीक्षा किस भाषा में लिखित है -मैथिली

(19)पुरुष परीक्षा क्या शिक्षा देती है- दोष निराकरण

(20)बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे -धूर्त

(21)बटेश्वर कौन था -मिथिला का मंत्री

(22)संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन होता है -माता

(23)पुरुष परीक्षा के रचनाकार कौन है -विद्यापति

(24)पुरुष परीक्षा ग्रंथ में किसके गुनो का वर्णन है- मानव

(25)मैथिली भाषा के कवि कौन थे- विद्यापति

(26)स्त्रियों का रक्षक कौन होता है -पति

(27)पति किसका रक्षक होता है -स्त्री का

(28)बच्चा का रक्षक कौन होता है -माता

(29)माता किसका रक्षक होता है -बच्चा का

(30)बटेश्वर यनाथो को क्या देता था- भोजन

(31)कौन परिश्रम नहीं करना चाहता है- आलसी

(32)भुखा रहना कौन पसंद करता है -आलसी

(33)सारे सुखों का मूल क्या है- संगठन

(34)आग को देखकर कौन सब भाग गया-धूर्त

(35)घर में आग लगने पर कौन नहीं भाग- आलसी

(36)कोई धार्मिक पुरुष नहीं है ऐसा किसी पुरुष ने कहा- तृतीय

(37)अरे बचाल कितना बोलते हो कि पुरुष ने कहा-चतुर्थ

(38)आलसियों को प्रतिदिन इच्छा अनुसार भोजन कौन करवाता था -बटेश्वर

(39)इस संसार मे आलसियों का रक्षक कौन है -कारूणिक लोग

(40)सबसे बड़ा शत्रु कौन है- आलस

(41)वास्तव में अलसो की संख्या कितनी थी- चार

(42)आलस कथा पाठ के रचयिता -विद्यापति है

(43)नीति कार आलस को क्या मानते हैं- शत्रु

(44)बटेश्वर कौन था- दानशील

(45)आलसशाला में आग किसने लगाई -आलसशाला के कर्मचारियों ने

(46)अलसशाला में आग कब लगाई गई थी- रात मे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top